Pea recovered news nichlaul

chauthastambhup.com । निचलौल ।

आज दिनाँक 11/09/2021 दिन शनिवार को निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर पर स्थित ग्राम रेंगहिया के पास अवैध तस्करी के खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें दो स्थानों से 5 पिकअप पर लदा कुल 529 बोरी अवैध विदेशी मटर बरामद हुआ है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया। साथ ही इस छापेमारी में 4 कुख्यात तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:-

● नौतनवां और निचलौल एसडीएम की संयुक्त छापेमारी, एसएसबी ने 381 बोरी अवैध ने

● निचलौल एसडीएम और एसएसबी की छापेमारी में 1146 बोरी नेपाली मटर बरामद, तेरह कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, आज सुबह करीब 06:00 बजे एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ नेपाल बॉर्डर से पीछा कर निचलौल-सिसवा मार्ग पर अवैध कनेडियन मटर लदे तीन पिकअप को पकड़ा गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में एसएसबी ने भी बॉर्डर के पास से दो अवैध विदेशी मटर लदे पिकअप को बरामद किया है।

Pea recovered news nichlaul

पकड़ा गई सभी कनेडियन मटर रेंगहिया बॉर्डर से अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही थी। इस कार्रवाई में पांचों पिकअप से क्रमश: कुल 529 बोरी अवैध कनेडियन मटर पकड़ा गया है। जिनमें 463 बोरी 25 किलोग्राम व 66 बोरी 30 किलोग्राम के शामिल हैं। जब्त किए गए सभी अवैध मटर को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।

उन्होंने ने बताया कि, इस कार्रवाई में 4 कुख्यात तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम और पता रामचकित पुत्र रघुवीर उम्र 45 वर्ष निवासी छितौना थाना निचलौल, रघुवर पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी धमौर मतरा थाना निचलौल, अनिल कुमार पुत्र मोतीलाल उम्र 24 वर्ष निवासी ठूठीबारी व अर्जुन पुत्र छांगुर निवासी कटहरी खुर्द थाना कोठीभार जिला महराजगंज है।

यहां भी पढ़ें…

● अंक सुधार एग्जाम के लिए यूपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

Pea recovered news nichlaul

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here