Nichlaul Aman massacre news

chauthastambhup.com । निचलौल ।

महराजगंज पुलिस को बीते 5 नवंबर को निचलौल थाना क्षेत्र के जंगल में 17 वर्षीय अमन मद्धेशिया का शव बरामद हुआ था। उक्त घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में कई टीमें लगाई गई थी। जिसके तहत आज दिनांक 23/11/2021 दिन मंगलवार को निचलौल पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 420/21 धारा 364, 201, 302 भा०द०वि० से संबंधित घटना का खुलासा किया गया। घटना में शामिल चार अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर हत्या में इस्तेमाल सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वीडियो भी देखें:-

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली की 30 अक्टूबर 2021 को जिस अमन मद्धेशिया नामक लड़के का अपहरण कर हत्या किया गया था, उसके वांछित व अन्य अभियुक्त आज कटरा तिराहे पर मौजूद हैं। साथ ही ठूठीबारी के रास्ते नेपाल राष्ट्र जाने की फिराक में हैं। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस ने आज तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर चारों आरोपियों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया।

हिरासत में लिए गए अभियुक्तों का नाम लक्ष्मण उर्फ सागर मद्धेशिया पुत्र झिनक मद्धेशिया उम्र करीब 23 वर्ष, विष्णु मद्धेशिया पुत्र उत्री मद्धेशिया उम्र करीब 28 वर्ष, सन्त पासवान पुत्र जोखू पासवान उम्र करीब 22 वर्ष व मुकेश मद्धेशिया पुत्र नेबूलाल मद्धेशिया उम्र करीब 29 वर्ष है। सभी आरोपी मारवाड़ी मुहल्ला वार्ड नं०-13, कस्बा निचलौल थाना निचलौल, जिला महराजगंज के निवासी हैं। पुलिस ने चारों के पास से 1 लोहे का चाकू, 1 डंडा, 1 टेप सेलो रिंग, 1 बंडल खून से सना कपड़ा व अपराध में इस्तेमाल एक UP-53-AW-8526 नंबर की बजाज डिस्कवर बाइक बरामद किया है।

वीडियो भी देखें:-

लक्ष्मण को बकरी कहकर चिढ़ाना बना अमन की हत्या का कारण:

मुख्य अभियुक्त लक्ष्मण उर्फ सागर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अमन मुझे छोटे छोटे बच्चों व अपने साथियों के साथ बकरी कहकर चिढ़ाता था। जिससे मेरा सामाजिक अपमान होता था। अमन अक्सर कहता कि ‘अबे बकरे तु मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता, क्योंकि मेरे पिता के पास व्यापार से कमाया हुआ काफी पैसा है।’ वह मेरी उम्र से काफी छोटा होने के बावजूद मेरी बेइज्जती करता था। जिससे मैं अपने आप को अपमानित महसूस करता था।

इसलिये मैंने एक दिन उसे गुस्से में मार पीट दिया था। इस दौरान हम दोनों के बीच काफी गाली गलौज भी हुई थी। इसके तुरन्त बाद उसने अपने पिता राकेश को फोन कर शिकायत की थी। उसी दिन अमन के पिता करीब शाम 5 बजे जब मारवाड़ी मुहल्ला स्थिति अपने मकान पर आये तो मैं शराब पीकर उसके मकान के पास जाकर अमन व उसके पिता राकेश को ललकारते हुए खूब गाली गलौज की और अपने घर चला आया। थोड़ी ही देर बाद राकेश अपने 25 से 30 साथियों के साथ हाकी व डन्डा लेकर मेरे घर के पास आ गया। इस दौरान वे मुझे ललकारते हुए गाली गलौज कर अपमानित करने लगे।

Nichlaul Aman massacre news

मेरा परिवार उस समय डर गया था। हम लोग डरकर घरों के अन्दर बन्द हो गये। अगले दिन मारवाड़ी मुहल्ले में लोग हमारा यह कह कर अपमान करने लगे कि छोटे बच्चे ने तुमको औकात बता दी और तुम कुछ नही कर पाये। इसी बात से क्षुब्ध होकर मैं कुछ दिन बाद कोयम्बटूर (तमिलनाडु) चला गया। लगभग 15 दिनों बाद मैं तमिलनाडु से ट्रेन द्वारा गोरखपुर होते हुए निचलौल पहुंचकर अपने पट्टीदार विष्णु मद्धेशिया से सम्पर्क किया। चूँकि विष्णु सहित अन्य तीनों के उपर अमन बहुत विश्वास करता था। इसी बात का फायदा उठाते हुए मैंने अपने दोस्तों संग चमनगंज देशी शराब के ठेके पर अमन से अपमान का बदला लेने के लिए योजना बनाई।

दिनांक 30/10/2021 को शाम करीब 3 बजे सन्त पासवान को मोबाइल से फोनकर काली मन्दिर के पास सुनसान जगह पर बुलाया। साथ ही वहीं पर विष्णु को मोटरसाइकिल से बुलाकर व अमन को विश्वास में लेते हुए बाइक पर बैठाकर सात पाँच पुल से चमनगंज होकर ढेसो मार्ग जंगल सेन्चुरी के अन्दर घुमाते हुए करीब शाम 5 बजे जंगल के काफी अन्दर ले आये। इसी बीच मैंने घनी झाड़ियों के बीच अमन के सिर पर लकड़ी के डन्डे से जोरदार वार किया। जिससे वह अचानक जमीन पर गिर गया। सभी दोस्तों ने बारी-बारी से अमन को पीटकर अधमरा कर दिया।

बाद में विष्णु, सन्त पासवान व मुकेश ने उसका हाथ पैर पकड़ लिया और मैंने धारदार चाकू से अमन के गले को आगे से रेत कर काट दिया। जिससे खून की धार निकलने लगी। उसके बाद हम लोगों ने मिलकर चौड़े वाले खाकी रंग के सेलो टेप से उसके गले को बाँध कर चिपका दिया। हम लोगों ने खून से सने चाकू को जंगल में ही गाड़ दिया। इस दौरान जल्दबाजी में विष्णु का लाल रंग का गमछा भी मौके पर ही छूट गया था। पुलिस की डर से आज हम लोग नेपाल भागने के लिए पैसों का इंतजाम कर रहे थे।

Nichlaul Aman massacre news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here