policeman line spot maharajganj

chauthastambhup.com । कोठीभार ।

आज दिनाँक 02/11/2021 दिन मंगलवार को महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने वायरल ऑडियो और वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना कोठीभार क्षेत्र के सिसवा चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज प्रवीन सिंह सहित 12 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी और आरक्षी एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे थे।

वीडियो भी देखें:-

पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किये गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह, हेड कांस्टेबल छोटेलाल, आरक्षी शरद यादव, आरक्षी बृजेश रावत, आरक्षी मुलायम चौहान, आरक्षी अभय शंकर यादव, आरक्षी रोशन यादव, आरक्षी अवनीश कृष्ण, आरक्षी आनन्द कुमार यादव, आरक्षी प्रशान्त पाल, आरक्षी राहुल गौतम व आरक्षी तूफान सिंह यादव शामिल हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी निचलौल डी०के० उपाध्याय को दी गई है। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के बाद गुण-दोष के आधार पर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह था पूरा मामला:-

बता दें कि, “31 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही शरद यादव ने चौकी इंचार्ज प्रवीन सिंह पर नेपाल से अवैध रूप से मटर तस्करी कराने का आरोप लगाया था। सिपाही ने वीडियो में बताया था कि जब मैं नेपाल से अवैध कनेडियन मटर लेकर आ रही गाड़ियों को रोकता हूँ तो चौकी इंचार्ज प्रवीन सिंह कहते हैं कि तुम मेरा धंधा चौपट करोगे।

policeman line spot maharajganj

जबकि चौकी इंचार्ज खुद रात में अवैध मटर को भारत में प्रवेश कराने के लिए तस्करों को लाइन देते हैं और कहते हैं कि मटर की गाड़ियों को मुझसे पूछ कर ही रोका करो। कांस्टेबल ने यह भी आरोप लगाया था कि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही ड्यूटी के दौरान मेरे खिलाफ रपट दर्ज कराई गई है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही महराजगंज पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें:-

● पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर चोरी का खुलासा न करने का लगाया आरोप, तीन ताला तोड़कर बदमाशों ने उड़ाया था लाखों का जेवर

policeman line spot maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here