mid day meal news: सरकारी विद्यालय में खराब खाना बनवाने वाले ग्राम प्रधान को एसडीएम ने जारी किया नोटिस

chauthastambhup.com । निचलौल ।

सरकार के लाख दावों होने के बावजूद आज भी मिड डे मील यानी मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर सवाल बना हुआ है। जो दिखाता है कि अभी भी हम गरीब बच्चों को अच्छा और पौष्टिक आहार मुहैया कराने में पिछड़ रहे हैं। चाहे खाने की गुणवत्ता का सवाल हो, खाना बनाने में लापरवाही या फिर भ्रष्टाचार का मामला हो। आए दिन ऐसी ख़बरें आती रहती हैं।

यह भी पढ़ें:-

● त्योहारी सीजन को देखते हुए एसडीएम ने की छापेमारी, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एकत्र किया नमूना

● निचलौल एसडीएम ने सीमावर्ती गांव के बच्चों को नकारात्मक कार्यों के प्रति किया जागरूक, वहीं फरेंदा क्षेत्राधिकारी ने बीट अधिकारियों संग की बैठक

ऐसा ही एक मामला महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगहिया से सामने आया है। जहां निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने मिड डे मील की जांच की गई। जिसमें निम्न क्वालिटी का भोजन बनाया गया था।

mid day meal news

उपजिलाधिकारी ने बताया कि, “विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों से पूछताछ में पता चला कि स्कूल में भोजन बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है।” विद्यालय में निम्न गुणवत्ता का भोजन मिलने पर एसडीएम द्वारा ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान एसएसबी की तरफ से संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

बता दें कि, “मध्याह्न भोजन योजना भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जाता है। जिसे 15 अगस्त 1995 में शुरू किया गया था। पहले इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अनाज उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से पका-पकाया भोजन प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई।

mid day meal news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here