mobile game death news

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

वर्तमान के युवाओं में मोबाइल गेम एक लत की तरह फैलता जा रहा है। आपको हर युवा के मोबाइल में कोई न कोई गेम देखने को तो मिल ही जायेगा। मोबाइल गेम की वजह से युवाओं की पढ़ाई के अलावा भी कई अन्य चीजों का नुकसान हो रहा है। साथ ही अत्यधिक मोबाइल गेम खेलने से युवाओं पर चिड़चिड़ापन और अवसाद लगातार हावी होता जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया में अत्यधिक गेम्स खेलने की वजह से युवाओं के मौत की खबरें भी आती रही हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला थाईलैंड से आया है। जहां नींद की कमी के चलते एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-

● दुनिया में कर्ज को लेकर पाकिस्तान की हुई बेइज्जती, मलेशिया ने जब्त किया विमान

● क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, आखिर 21 फरवरी की तारीख को ही क्यों चुना गया…?

युवक की मां ने बताया कि, मेरे बेटे को रात-रात भर जग कर गेम खेलने की आदत थी। कभी-कभी तो वह सुबह तक गेम खेलता था। कंप्यूटर न मिलने पर वह मोबाइल में ही गेम्स खेलने लगता था। महिला ने कहा कि, वह अपने बेटे के रुम के बगल वाले कमरे में सोती थीं। उन्हें आधी रात को अपने लड़के के बाथरूम से आवाज आती थी। क्योंकि वह देर रात नहाता था। इसके बाद वह अपने बेडरुम का दरवाजा बंद कर पूरी रात गेम खेलता था।

mobile game death news

युवक की माँ ने बताया कि, एक रात वह परेशान हो गई। क्योंकि उनका बेटा न तो अपना फोन उठा रहा था और नही कमरे का दरवाजा खोल रहा था। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से मदद लेकर युवक के दरवाजे को खोला था। महिला ने बताया कि, मैंने देखा मेरा बेटा शर्टलेस हालातों में अपने कमरे में बेसुध पड़ा हुआ है। उसका मोबाइल उसके करीब ही पड़ा था। मैं कभी सोच भी नहीं सकती कि गेम खेलने के चलते मेरे बेटे की ऐसी हालत हो जाएगी।

वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि, ऐसी संभावना है कि इस युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। क्योंकि उसकी मां से मिली जानकारियों से यह साफ है कि लड़का बहुत ही कम सोता सोता था। इसके अलावा वह सुबह उठकर स्कूल भी जाता था। इस लिए युवक के शरीर को पर्याप्त आराम नहीं मिल रहा था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

mobile game death news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here