Illegal mining news nautanwa

chauthastambhup.com । महदेइया ।

आज दिनाँक 14/11/2021 दिन रविवार को एसडीएम नौतनवां रामसजीवन मौर्य द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्राम महदेइया में छापेमारी की गई। जिससे बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान आधा बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली सहित चालक को पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें:-

● एसपी का तबादला एक्सप्रेस, 9 महिला कांस्टेबल सहित 42 पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर, देखें किसे कहाँ मिली तैनाती

● एसडीएम व पुलिस की छापेमारी से खाद तस्करों में मचा हड़कंप, 8 बोरा उर्वरक व 1 बोरा बीज बरामद

एसडीएम ने बताया कि आज तड़के सुबह 05:30 बजे ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम महदेइया में एक ट्रैक्टर-ट्राली पर अवैध खनन कर लदा बालू पकड़ने पहुंचा तो चालक उपजिलाधिकारी की गाड़ी को देखते ही ट्राली का प्रेशर उठाकर भागने लगा। जिससे 70 घन फिट बालू नीचे गिर गया। इस दौरान शेष बचे 30 घन फिट बालू सहित ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया गया।

Illegal mining news nautanwa

उपजिलाधिकारी ने बताया कि मौके से ड्राइवर सहित एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर प्रभारी निरीक्षक नौतनवां के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए आयशर ट्रैक्टर का नंबर UP-26-AC-2355 है। वहीं अवैध खनन करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी महराजगंज को रिपोर्ट भेजी गई है।

Illegal mining news nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here