Lady constable Resignation agra

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

“हरियाणा-पंजाब तो बेकार ही बदनाम है। आओ कभी उत्तर प्रदेश में, रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं। न गुंडई पे गाना बनाते हैं और न गाड़ी पर जाट-गुज्जर लिखाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लाउंडे कट्टा चलाते हैं।” पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर धूम मचाने वाली महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने पुलिस विभाग से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि एसएसपी ने इस्तीफा स्वीकार न करते हुए कहा कि, प्रियंका पुलिस परिवार की सदस्य हैं। महिला सिपाही और उसके घरवालों से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। साथ ही ट्रोलिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

● “हमारे यहां पांच-पांच साल के लाउंडे कट्टा चलाते हैं” पर लिपसिंग करने वाली महिला सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने दी ऐसी सजा?

● कट्टे पर वीडियो बनाने वाली लेडी कांस्टेबल के लिए बूस्टर बने एसएसपी, इंस्टाग्राम पर रोजाना बढ़ रहे दो हजार फॉलोवर्स

बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर चर्चाओं में आई महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि, आप सबका कहना है कि मैंने अभद्रता की है वीडियो में। मुझे उल्टा सीधा बोल रहे हैं। तो अगर ऐसा लगता है कि मैंने बहुत बड़ा अपराध कर दिया है। तो मैं अपनी स्वेच्छा से नौकरी से त्यागपत्र देने के लिए तैयार हूं। साथ ही प्रियंका ने कहा कि, उन्हें पुलिस विभाग से कोई शिकायत नहीं है। वह सिर्फ लोगों के गंदे कमेंट्स और ट्रोलिंग से परेशान हैं।

Lady constable Resignation news

दरअसल सोशल मीडिया पर सक्रिय और आगरा के थाना एमएम गेट में तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने “पांच-पांच साल के लाउंडे कट्टा चलाते हैं” पर लिपसिंग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया था। जो वायरल हो गया था। वीडियो में महिला सिपाही कमर पर रिवाल्वर लगाए और बीच-बीच में उसे लहराती हुई दिखाई दे रही थीं। जब यह वीडियो आगरा के एसएसपी मुनिराज के पास पहुंचा तो उन्होंने सीओ कोतवाली अर्चना सिंह की रिपोर्ट पर प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही महिला सिपाही के खिलाफ जांच शुरू करते हुए पुलिस द्वारा यह पड़ताल की जा रहा थी कि, उन्होंने जो रिवाल्वर ले रखी है वह किसकी है…?

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो बनाने की शौकीन प्रियंका के अकाउंट पर कई और वीडियो हैं। उन्होंने अभी तक कुल 88 पोस्ट किया है। उनके अकाउंट पर सबसे पहला वीडियो अप्रैल में अपलोड किया गया था। कानपुर की मूल निवासी प्रियंका मिश्रा वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई थी। झांसी में ट्रेनिंग के बाद तीन माह पहले ही प्रियंका की आगरा में तैनाती हुई थी। रिवाल्वर के साथ वायरल होने वाले वीडियो से पहले प्रियंका मिश्रा के अकाउंट पर 3700 फालोअर्स थे। लेकिन वर्तमान में वह सोशल मीडिया पर सनसनी बनने की ओर बढ़ रही हैं। फिलहाल अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19100 से अधिक फॉलोवर्स हैं।

Lady constable Resignation agra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here