Lady constable instagram news

chauthastambhup.com । आगरा ।

हाल ही में आगरा के थाना एमएम गेट में तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा द्वारा रिवाल्वर के साथ “हरियाणा-पंजाब तो बेकार ही बदनाम है। आओ कभी उत्तर प्रदेश में, रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं। न गुंडई पे गाना बनाते हैं और न गाड़ी पर जाट-गुज्जर लिखाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लाउंडे कट्टा चलाते हैं।” पर लिपसिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया था। वीडियो में महिला सिपाही कमर पर रिवाल्वर लगाए और बीच-बीच में उसे लहराती हुई दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें:-

● “हमारे यहां पांच-पांच साल के लाउंडे कट्टा चलाते हैं” पर लिपसिंग करने वाली महिला सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने दी ऐसी सजा?

● गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान, दुकानदार द्वारा पानी में पेशाब मिलाने का वीडियो हुआ वायरल

जिसके वायरल होने के बाद आगरा एसएसपी मुनिराज ने प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया था। हालांकि बाद में महिला सिपाही ने उक्त वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया था। लेकिन तब तक प्रियंका का वह वीडियो सुर्खियों में आ चुका था। इसके साथ ही महिला कांस्टेबल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्यूअर्स और फालोअर्स की संख्या लगातार बढ़ने लगी। पिछले 4 दिनों में फालोअर्स की संख्या करीब 4 गुना पहुंच गई है। अभी भी प्रियंका के फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

Lady constable instagram news

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो बनाने की शौकीन प्रियंका के अकाउंट पर कई और वीडियो हैं। उन्होंने अभी तक कुल 75 पोस्ट किया है। वहीं पुलिस की वर्दी में अपलोड किए गए छह फनी वीडियो को डिलीट भी किया गया है। उनके अकाउंट पर सबसे पहला वीडियो अप्रैल में अपलोड किया गया था। अपने खिलाफ कार्रवाई के लगभग पांच दिनों बाद एक बार फिर से प्रियंका मिश्रा ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। कानपुर की मूल निवासी प्रियंका मिश्रा वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई थीं। झांसी में ट्रेनिंग के बाद तीन माह पहले ही प्रियंका की आगरा में तैनाती हुई है।

रिवाल्वर के साथ वायरल होने वाले वीडियो से पहले प्रियंका मिश्रा के अकाउंट पर 3700 फालोअर्स थे। लेकिन वर्तमान में वह इंटरनेट मीडिया पर सनसनी बनने की ओर बढ़ रही हैं। फिलहाल अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12800 से अधिक फॉलोवर्स है। एक तरह से कह सकते हैं कि एसएसपी द्वारा प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर करना उनके सोशल मीडिया अकाउंट के लिए बूस्टर साबित हुआ है।

Lady constable instagram news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here