स्वास्थ्य डेस्क।।

C S UP NEWS संवाददाता, नौतनवां (महराजगंज)।।

नौतनवां तहसील क्षेत्र में फर्जी डिग्री और बिना मान्यता प्राप्त कई मेडिकल स्टोर, क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे हैं। ऐसे अवैध मेडिकल स्टोरों, क्लीनिकों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Invalid ultrasound sealing machine, operator Ganesh Chaudhary absconding_
अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन सील

इसी के तहत दिनांक 11/03/2021 दिन गुरुवार को एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार के द्वारा अड्डा बाजार के ग्राम जमुहरा कला (पिपरहिया) में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन के खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक गणेश चौधरी मौके से फरार हुए में कामयाब रहा।

एसडीएम द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर और मशीन को सील कर दिया गया है। साथ ही संचालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज को रिपोर्ट भेज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here