महराजगंज डेस्क।।

C S UP NEWS संवाददाता, नौतनवां।।

आज बुधवार को सोनौली थाने पर पुलिस द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर राजेश डी मोदक के साथ पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता शामिल हुए। यह बैठक आगामी पंचायत चुनाव एवं त्यौहारों को देखते हुए की गई थी।

Inspector General of Police, Gorakhpur, joined Goshti, directed to ban illegal raw liquor in the upcoming elections_
गोष्टी में शामिल हुए पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर

पुलिस महानिरीक्षक ने जनपद के आबकारी विभाग और सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि, “आगामी पंचायत चुनाव पर कड़ी नजर रखते हुए शराब वितरण पर रोक लगाए। जिले में कहीं भी अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही नेपाल सीमा से लगे पगडंडियों पर रात्रि पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, शासन के निर्देशों के तहत यह एक रूटीन भ्रमण है।”

Inspector General of Police, Gorakhpur, joined Goshti, directed to ban illegal raw liquor in the upcoming elections__
आगामी चुनावों में अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने का दिया निर्देश

इस बैठक में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, कस्टम, आईबी, राँ, एलआईयू, स्पेशल ब्राँच, इंडियन इमीग्रेशन, भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति, पत्रकार, व्यापारी, क्षेत्राधिकारी नौतनवां, निचलौल, फरेन्दा, थानाध्यक्ष नौतनवां, परसामलिक, सोनौली, बरगदवा, कोल्हुई, ठूठीबारी एवं निचलौल थाना प्रभारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here