chauthastambhup.com । नौतनवां ।

बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान के कारण उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में लगातार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। मूसलाधार बरसात से महराजगंज की कई नदियों सहित पहाड़ी नदी नारायणी और महाव नाला उफान पर हैं। जिससे कई गांवों के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

चक्रवाती तूफान के कारण पिछले तीन दिनों में 160 एमएम बारिश हुई थी। साथ ही पिछले केवल 24 घंटे में 110 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जिससे नेपाल से महराजगंज जनपद में आने वाली कई नदियों के तटबंधों पर काफी दबाव है।

इसी के तहत संभावित बाढ़ से बचाव हेतु आज महराजगंज के जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने नेपाल से सटे पहाड़ी नदी नारायणी के बांध का दौरा किया है। साथ ही उनके द्वारा बांध बी गैप स्पर, बैराज एवं कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। डीएम ने निमार्णाधीन कार्यों को समय से पूर्ण कराने के लिए अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here