महराजगंज डेस्क।।

C S UP NEWS संवाददाता, नौतनवां।।

आज बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में वनटांगिया ग्राम के निवासियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नौतनवां तहसील का घेराव किया गया। साथ ही नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

Residents of Vanagram besiege Tehsil, SDM gives confidence to solve problems_
SDM gives confidence to solve problems

दिनांक 10/02/2021 को भारतीय किसान यूनियन के नेता और जिला पंचायत सदस्य सुरेशचन्द साहनी की अगुवाई में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के वनग्राम अचलगढ़ नर्सरी, तिकोनिया नर्सरी, कांधपुर दर्रा और बेलौहा दर्रा के निवासियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नौतनवां तहसील परिसर का घेराव किया गया। ग्रामीणों ने एसडीएम को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि, “अधिकार पत्र (पट्टा) एवं मौके पर काबिज जमीन में विसंगतियों सहित गांव की अन्य समस्याओं का समाधान किया जाए।”

Residents of Vanagram besiege Tehsil, SDM gives confidence to solve problems__
Residents of Vanagram besiege Tehsil

ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि, यदि उक्त समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से नहीं किया गया तो हम सभी लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही एसडीएम प्रमोद कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि, “किसी दिन मौके पर पहुंचकर चौपाल के माध्यम से उक्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here