स्वास्थ्य डेस्क।।

C S UP NEWS संवाददाता, महराजगंज।।

दिनांक 08/02/2021 दिन सोमवार को नौतनवां स्थित मैक्स सिटी हॉस्पिटल और तौलन खान के संयुक्त प्रयास से नौतनवां तहसील के ग्राम निपानिया में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज के लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया।

Max City Hospital organized free camp, treated over 100 people_
Max City Hospital organized free camp

इस शिविर में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को सभी तरह के रोगों का इलाज एवं परामर्श दिया गया। निःशुल्क शिविर में पहुंचे करीब 100 से अधिक लोगों ने अपना इलाज कराया। साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

Max City Hospital organized free camp, treated over 100 people__
treated over 100 people

मैक्स सिटी हॉस्पिटल की डा० सिम्मी त्रिपाठी और डा० सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि, हमारे हॉस्पिटल द्वारा हर महीने जनपद के अलग-अलग गांवों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाए जाते हैं। शिविर द्वारा हम गरीबों की हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं। इस स्वास्थ्य शिविर कैंप में लोगों को बुखार से लेकर सर्जरी तक की सारी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती हैं। कार्यक्रम के दौरान सुधाकर मिश्रा, सुभम त्रिपाठी, अंजलि राय, साक्षी, अनुराग त्रिपाठी, कृष्ण मोहन एवं मुरारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here