chauthastambhup.com । नौतनवां ।

जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा मुड़िला में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक देखने को मिल रहा है। दिन ढलने के साथ ही गांव में जंगली सूअरों के झुंड की धमा चौकड़ी बढ़ जा रही है। जिस कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण 8 बजे रात के बाद अकेले घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। गांव भारत नेपाल सीमा पर बसा हुआ है।

दरअसल एक महीना पहले ही गांव किनारे भैंस चरा रहे किशोरी यादव पर जंगली सूअरों ने हमला बोल दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से उन्हें लादकर हॉस्पिटल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर ने बताया कि इनका पैर फैक्चर हो गया है। साथ ही सीने में गंभीर चोटें आईं हैं। तभी से किशोरी यादव बेड पर पड़े हैं और पैर में प्लास्टर के साथ ही सीने पर बैंड लगा हुआ है।

ग्रामीण जय प्रकाश सिंह ने बताया कि, रात 7 बजे के बाद से ही जंगली सूअरों के झुंड को गांव में घूमते हुए आसानी से देखा जा सकता है। अगर समय रहते वन विभाग इस पर सचेत नहीं हुआ तो सूअरों के हमले से गांव में किसी की जान भी जा सकती है।

निरंजन पासवान ने कहा कि, चूंकि हमारा गांव नेपाल बॉर्डर के किनारे बसा है। इस लिए नेपाली नील गायों द्वारा हमारे फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है। साथ ही अब गांव में जंगली सूअरों का आतंक भी बना हुआ है।

राज प्रताप गिरी का कहना है कि, जंगली सूअरों से सबसे अधिक खतरा गांव के छोटे बच्चों को है। साथ ही उन्होंने सूअरों के झुंड को गांव से भगाने के लिए फारेस्ट विभाग से उचित कार्रवाई की मांग करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here