chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 12/06/2021 दिन शनिवार को नौतनवां चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा नौतनवां रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित समपार फाटक संख्या 42 सी पर बन रहे अंडरपास को लेकर रेल महाप्रबंधक गोरखपुर को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने ग्रामीण और कस्बे के लोगों की समस्याओं को लेकर नौतनवां रेलवे स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार को दिए गए ज्ञापन में जल जमाव को जल्द से जल्द दूर कराने की मांग की है।

चेयरमैन ने बताया कि, इस जल जमाव से नौतनवां कस्बे के वार्ड नं० 3 हमीद नगर, वार्ड नं० 5 अम्बेडकर नगर, वार्ड नं० 01 इन्द्रानगर, वार्ड नं० 21 राजेन्द्र नगर एवं वार्ड नं० 10 शास्त्री नगर के अलावा दर्जनों गांव की घनी आबादी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि, जब से अंडरपास बनना शुरू हुआ तभी से लोग खुश थे। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश की वजह अंडरपास गहरी नदी में तब्दील हो गया है। जिससे नौतनवां कस्बे का बरवां भोज सहित दर्जनों गांवों से संपर्क टूट गया है। इस वजह से लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है।

इस दौरान शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय, चंदन चौधरी, ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम, अजय जायसवाल, गुड्डू मद्धेशिया, आर०यन० सिंह, संतोष मद्धेशिया, मनोज तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, राजकुमार गौड़, अर्जुन गौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here