महराजगंज डेस्क।।

नौतनवां: पंचायती राज उत्तर प्रदेश एवं इतिको टेक्निकल लिमिटेड के तत्वाधान में ई-ग्राम स्वराज प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानों और सचिवों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

#E_village_swaraj_training_completed_CHAUTHA_STAMBH_News_UttarPradesh1
E-village swaraj training completed

प्रशिक्षण शिविर में ई-ग्राम स्वराज के साथ-साथ सभी सचिव एवं प्रधानों को पीएफएमएस विषयक जानकारी भी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण का लक्ष्य ग्राम पंचायतों को डिजिटली रूप से सक्षम बनाना है। साथ ही पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता लाना भी इसका मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को भारत सरकार के कोविड-19 प्रोटोकल के तहत थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया।

शिविर में एडीओ पंचायत, ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ सहित 115 ग्राम प्रधान और सचिव शामिल हुए। केंद्र संयोजक के रूप में दीपक यादव की भूमिका अहम रही। साथ ही मुख्य प्रशिक्षणकर्ता अमरनाथ द्विवेदी, प्रशिक्षणकर्ता सुभम मिश्र एवं आदर्श पाण्डेय रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here