unseasonal rain news maharajganj

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

रविवार शाम और सोमवार को दिन भर हुई मूसलाधार बारिश ने महराजगंज जनपद के किसानों की कमर तोड़ दी है। तेज हवाओं के कारण हजारों एकड़ धान का फसल जमीन पर गिरकर बर्बाद हो चुका है। इस बेमौसम हुई बरसात ने किसानों के चेहरों पर मायूसी ला दी है। किसानों से बात करने पर उनकी बेबसी साफ झलकती है।

यह भी पढ़ें:-

● डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा, रंजीत सिंह हत्याकांड में कोर्ट ने लगाया 31 लाख का जुर्माना

● अवैध रूप से नेपाल बॉर्डर पार करने वाली विदेशी महिलाओं को वाहन उपलब्ध कराने वाला मुड़िला निवासी टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

ग्राम मुडिला निवासी दुर्विजय का करीब एक एकड़ धान का फसल पानी में गिरकर पूरी तरह से खराब हो चुका है। वे बताते हैं कि अब गिरे हुए धान के फसल को दुबारा खड़ा कर पाना मुश्किल है। खेत में पानी भर जानें से धान की बालियां सड़ने लगी हैं। साथ ही खेत में नमी अधिक होने से गेहूं के बुआई का सीजन भी खराब ही माना जायेगा।

unseasonal rain news maharajganj

खरग बरवां निवासी सुदर्शन ने कहा कि इस बेमौसम बारिश ने किसानों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जैसे ही हमारी फसल तैयार हुई वैसे ही तेज हवाओं के साथ बरसात का आना किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ ही दिनों में कंबाइन से फसलों की कटाई होने वाली थी, लेकिन खेतों में पानी लगने से अब इसे टालना पड़ेगा। अगर कुछ दिनों का और समय मिला होता तो धान कटकर हमारे घर आ चुके होते।

वहीं धान के फसल के बर्बादी की ऐसी ही तश्वीरें लगभग महराजगंज जनपद के हर तहसीलों से आ रही हैं। नौतनवां तहसील क्षेत्र के आराजी महुअवा, बरवां कला, चड़लहां, बगहां, चंडीथान, चौतरवा, छपवा, खैराटी, सिंघोरवा, दुर्गापुर, नरकटहां, करमहवां सहित कई गांवों के हजारों किसानों की फसल इस बारिश की वजह से खराब हो चुकी है।

unseasonal rain news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here