महराजगंज डेस्क।।

मुड़िला (नौतनवां): शनिवार को डिजिटल प्लेटफार्म के न्यूज़ पोर्टल “Chautha Stambh UttarPradesh” के ऑफिस का उद्घाटन किया गया। जिसमें उप-जिलाधिकारी नौतनवां, प्रमोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। चैनल के एडिटर इन चीफ सतीश चन्द यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। साथ ही पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चैनल के फेसबुक पेज पर किया गया।

https://www.facebook.com/100979625067863/posts/177546600744498/

Chautha Stambh UttarPradesh news portal inaugurated, included Nautanwa SDM Pramod Kumar___
“Chautha Stambh UttarPradesh” news portal inaugurated

एसडीएम ने चैनल का शुभारंभ करते हुए कहा कि, “आप सभी का चौथा स्तंभ उत्तर प्रदेश न्यूज़ चैनल में स्वागत है। कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए चैनल को धन्यवाद देता हूँ। यह एक अच्छा पहल कहा जाएगा। लोकतंत्र के तीन स्तंभ हैं और चौथा स्तंभ मीडिया को कहा जाता है। आपको बता दे कि इस चैनल का नाम ही चौथा स्तंभ है। इस लिए इस चैनल की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।”

Chautha Stambh UttarPradesh news portal inaugurated, included Nautanwa SDM Pramod Kumar_
included Nautanwa SDM Pramod Kumar

उन्होंने कहा कि, “मीडिया समाज का एक आइना है। हम सभी तक खबरों को पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। इस चैनल के शुरू होने से क्षेत्र के सभी नागरिकों तक जानकारी आसानी से पहुँच सकेगी। मैं चैनल और इसके एडिटर को बधाई देता हूँ। आप आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें।”

Chautha Stambh UttarPradesh news portal inaugurated, included Nautanwa SDM Pramod Kumar__

Chautha Stambh UttarPradesh News चैनल के एडिटर इन चीफ सतीश चन्द यादव हैं। इन्होंने ने मीडिया क्षेत्र में ही ‘दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर’ से “बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (B.J.)” एवं ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल’ से “मास्टर ऑफ आर्ट इन डिजिटल जर्नलिज्म (MADJ)” की शिक्षा प्राप्त की है। एडिटर ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों, पत्रकार बंधुओं और नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका धन्यवाद किया।

Chautha Stambh UttarPradesh news portal inaugurated, included Nautanwa SDM Pramod Kumar____

समारोह में नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार, हेमंत यादव, विजय चौरसिया, धर्मेन्द्र चौधरी, कृष्ण मोहन, संजय जायसवाल, बबलू राव, श्रवण यादव, विरेंदर राव, जयप्रकाश सिंह, हरिश्चन्द यादव, अमृता सिंह, श्रवण कुमार यादव, शशांक शर्मा, रविन्द्र उर्फ राजा, राजकुमार सिंह, प्रमोद पासवान, अनीश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, संदीप सिंह, विशाल वर्मा, डॉक्टर नागेंद्र मद्धेशिया, चंद्रकांत मौर्या, जितेंद्र निषाद, अमित यादव, प्रदीप मौर्या, सुदर्शन प्रजापति, विशाल यादव, उमेश यादव, रामबचन यादव, श्रीराम यादव, सुनील यादव, अंकित पांडेय, रमेश यादव, सचिदानंद यादव, बुद्धेश प्रसाद, विजय मद्धेशिया, महेंद्र मौर्या, विजय बहादुर मौर्या, कैलाश मद्धेशिया, अनिल विश्वकर्मा, वासिफ खान, राजकुमार अग्रहरि, रामप्रसाद, चंद्रभान प्रसाद सहित कई लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here