chauthastambhup.com । उत्तर प्रदेश ।

आज दिनाँक 22/03/2021 दिन सोमवार को राष्ट्रीय मीडिया सेंटर (National Media Center) में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की फ़िल्म छिछोरे (chhichhore) को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (Best movie) के पुरस्कार (Awards) से नवाजा गया। वहीं, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनकी फ़िल्म मणिकर्णिका (Manikarnika) और पंगा (Panga) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) तो मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) को उनकी फ़िल्म भोंसले (Bhonsle) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का अवार्ड मिला है।

बता दें कि 3 मार्च 2020 को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जानी थी, लेकिन विश्व में फैले कोविड-19 के कारण इस समारोह को टालना पड़ा था। इस लिए ये पुरस्कार 2019 में बनी फिल्मों के लिए दिए गए हैं। समारोह में मनोज वाजपेयी के साथ-साथ धनुष (Dhanush) को भी उनकी तेलगु फ़िल्म असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। दरअसल कंगना रनौत को इससे पहले भी तीन नेशनल अवार्ड (national award) मिल चुके हैं। विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सावनी रविंद्र को मराठी फिल्म के गाने ‘बार्दो के गाने राण पेटाला’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर और बी प्राक (V prek) को फ़िल्म केसरी (kesari) के गाने ‘तेरी मिट्टी में मिलजावां’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (singer) के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here