chauthastambhup.com । नौतनवां ।

बीते शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज में मीडिया कर्मियों के लिए ‘महामारी एक चुनौती’ विषयक नामक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद गुप्ता ने किया। गोष्ठी में कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों को आने वाली चुनौतियों एवं मीडिया के माध्यम से जनता को जागरूक करने पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि उज्जवल कुमार ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान एक ऐसा समय भी आया। जब चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। सभी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के संसाधनों पर यह महामारी भारी पड़ रही थी। ऐसे में प्रशासन और मीडिया कर्मियों ने एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर इस चुनौती से लड़कर काफी हद तक जीत हासिल करने का काम किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि, कोरोना अभी हमारे बीच से नहीं गया है। हम सभी को इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए। साथ ही कोरोना वैक्सिनेशन के लिए आमजन को भी जागरूक करने की जरूरत है। प्रेस क्लब महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के बीच मीडिया कर्मियों को अनेक तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इस महामारी में मीडिया कर्मियों ने परिवार और समाज के प्रति अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। यह दुखद है कि कोरोना ने मीडिया के हमारे कई साथियों को भी छीन लिया है।

समारोह में आरपीआइसी स्कूल द्वारा मीडिया कर्मियों में ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क और कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी उपकरण वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम अविनाश सहित जनपद के तमाम मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here