खेती-किसानी डेस्क।।

सोनौली (महराजगंज): सुप्रीम कोर्ट और एन.जी.टी. की गाइडलाइन के अनुसार बिना रीपर के कंबाइन चलाने पर मशीन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत देर रात भ्रमण पर निकले SDM नौतनवां ने बिना रीपर के चल रहे एक कंबाइन मशीन को सीज कर दिया है।

SDM ने की बड़ी कार्रवाई, बिना रीपर चल रहे कंबाइन मशीन को किया सीज #CSUP_NEWS_
seizes the un-running reamer machine

रविवार रात्रि 9 बजे क्षेत्र भ्रमण पर निकले उप-जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि, थाना सोनौली के ग्राम जारा में किसान कलामुद्दीन पुत्र हलिम को बिना रीपर लगे कंबाइन (चेसिस नम्बर SHEHAL 916B17007 और इंजन नम्बर BUE139160) से धान की कटाई कराते हुए पकड़ा गया। जिस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की गई है।

एसडीएम ने कहा कि, कंबाइन मशीन (चेसिस नम्बर SHEHAL 916B17007 और इंजन नम्बर BUE139160) को उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों का सीधा उलंघन करने के आरोप में सीज कर दिया गया है। कंबाइन मालिक का नाम रामकरन और पता ग्राम बनरहवां, थाना सोनौली बताया जा रहा है। साथ ही कंबाइन चालक का नाम दिनेश पुत्र अर्जुन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here