महराजगंज डेस्क।।

नौतनवां: आगामी त्यौहारों को देखते हुए बुधवार को नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कई दुकानों का सैंपल लिया गया। मानक लेने वालों में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी महाराजगंज एवं उनकी टीम शामिल रही।

Food security team raided, expiry date items found in many shops #CSUP_NEWS_
Food security team raided

महराजगंज से पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम ने नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार की अगुवाई में नगर के 7 दुकानों से 11 सामानों का सैंपल एकत्र किया। उपरोक्त सभी नमूनों को सील बंद कर जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कहा, “यह कार्रवाई इस लिए की गई, ताकि जनता को गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके।”

इन दुकानों का लिया गया सैंपल: (1) छपवा स्थित यादव नमकीन से 2 सैंपल लिया गया। जिस पर तिथि नहीं अंकित था।
(2) महेंद्र कुमार गुप्ता नमकीन से प्रिया नमकीन श्वेता ब्रांड का नमूना एकत्र किया गया। जिस पर न तो तिथि अंकित था और न ही एक्सपायरी डेट डाली गई थी ।
(3) पंकज बेकर से केक, नमकीन और बच्चों की मिठाई के सैंपल इकट्ठा किए गए। यह सब सामग्री एक्सपायर हो चुका था।
(4) विकास जनरल स्टोर से किसमिस और नमकीन साबूदाना के नमूने लिए गए।
(5) रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित मद्धेशिया किराना स्टोर से बदाम का सैंपल एकत्र किया गया।
(6) ठूठीबारी रोड पर स्थित लक्ष्मी घी का भी नमूना लिया गया।
(7) जनता चौक के अशोक कुमार के यहां से मखाना का सैंपल इकट्ठा किया गया।

खाद्य सुरक्षा टीम ने मारा छापा, कई दुकानों पर मिला एक्सपायरी डेट का सामान #CSUP_NEWS
expiry date items found in many shops

सैंपल लेने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम मौर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नौतनवां अंकिता शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here