sapaiyon ka dharana pradarshan

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

sapaiyon ka dharana pradarshan
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला और तहसील मुख्यालय का घेराव करने के साथ ही सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया गया। सपाइयों ने हाल ही में हुए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को संबोधित एक 18 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा है।

इसी के तहत आज दिनाँक 15/07/2021 दिन गुरुवार को महराजगंज से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा वर्तमान की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया गया। साथ ही पूर्व सांसद ने सपाइयों के साथ नौतनवां तहसील में पहुंचकर एसडीएम नौतनवां राम सजीवन मौर्य को ज्ञापन सौंपते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा की योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वीडियो भी देखें…

वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी के नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव को उनके निवास स्थान दोगहरा में ही नजरबंद कर दिया था। पुलिस की मौजूदगी में बलराम यादव ने अपने घर से ही वर्तमान सरकार पर पंचायत चुनाव में गुंडागर्दी और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इस धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। बलराम यादव ने कहा कि, जिस तरह से बीते पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा महिलाओं का चीरहरण किया गया है। वह महिला सशक्तिकरण को लेकर योगी और मोदी सरकार की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।

maharajganj police news today

प्रदर्शन में शामिल समाजवादी युवजन सभा के नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कच्चे तेल के दाम प्रति बैरल अपने निचले स्तर पर होने के बावजूद मोदी सरकार द्वारा अपनी तिजोरी भरने के लिए लगातार डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि की जा रही है। इस सरकार में रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। इस महंगाई के खिलाफ जनता अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।

sapaiyon ka dharana pradarshan
इस दौरान नौतनवां पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष महराजगंज नवी अहमद सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य राम अशीष यादव, रविंद्र उर्फ राजा, मकसूद खान, असफाक अहमद, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, कमलेश यादव, सौरभ पासवान, नरेंद्र मौर्या, राजू पासवान, सादिक अली, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र यादव, रामलक्षन सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़े…

खुद के चेहरे पर नहीं है मास्क और साहब बगैर मास्क वालों का काट रहे चालान, वाह दरोगा जी आपने तो मौज कर दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here