Mask checking news basti

chauthastambhup.com । बस्ती ।

Basti news: कोरोना की पहली और दूसरी लहर के खत्म होने के बाद मेडिकल विशेषज्ञों द्वारा देश में तीसरी लहर का अंदेशा लगाया जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि, भारत में तीसरी लहर अक्टूबर से दिसंबर के बीच में दस्तक दे सकता है। साथ ही देश में कोरोना के नए-नए वैरिएंट के कई केस भी सामने आ चुके हैं। लेकिन देश के सभी राज्यों में लोग कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मास्क लगाना तो लोग भूल ही गए हैं।

तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए एक बार फिर से पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों का चालान किया जा रहा है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मुंडेरवा में भी कोरोना नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है। बता दें कि, कल मंगलवार को मुंडेरवा पुलिस थाने के एक उपनिरीक्षक द्वारा चेकिंग लगाकर मास्क न पहनने वाले कई लोगों को कोरोना का पाठ पढ़ाते हुए चालान किया गया। इसकी हम भी प्रसंसा करते हैं।

Mask checking news basti

हालांकि इसमें गौर करने वाली बात यह है कि, राहगीरों को कोरोना के डर के बारे में ज्ञान बांटने वाले दरोगा जी का मास्क खुद चेहरे पर नजर नहीं आ रहा है। अब मास्क के नाम पर आम जनता का चालान काटने वाले दरोगा जी को कौन बताए कि, वह भी उसी कोरोना गाइडलाइंस के तहत आते हैं। जिसमें वह आम लोगों का चालान काट रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि अब दरोगा जी का चालान कौन काटे, क्योंकि काटने का अधिकार तो सरकार ने सिर्फ उन्हीं को ही दिया है।

Basti news: कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है जिस सख्ती से कोरोना नियमों का पालन आम जनता से कराया जा रहा है। अगर उसी गंभीरता से सरकार और प्रशासन में बैठे लोग भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें तो देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाया जा सकता है। ऐसा करने से जनता के बीच मास्क का इस्तेमाल करने को लेकर एक अच्छा मैसेज भी जाएगा। जिससे वे गंभीरता के साथ अधिक से अधिक मास्क का उपयोग करेंगे।

Mask checking news basti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here