Nautanwa vidhansabha news today

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

कल दिनाँक 19/07/2021 दिन सोमवार को महराजगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के छह बार के सांसद और वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में वित्त राज्यमंत्री के रूप में कार्यरत पंकज चौधरी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने नौतनवां विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण की मांग की है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हाल ही में पंकज चौधरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में वित्त राज्यमंत्री बनाया गया है। सांसद पंकज ने केशव प्रसाद मौर्य को संबोधित पत्र में लिखा है कि, मेरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जिला महाराजगंज नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है।

Nautanwa Vidhansabha news today

जनपद के निम्न महत्वपूर्ण मार्ग नेपाल राष्ट्र को सीधे जोड़ते हैं। इन सड़कों पर भारत सरकार द्वारा स्थापित सीमा सुरक्षा बल की चौकियां होने के साथ ही यहां से अत्यधिक आवागमन होता है। साथ ही इन सड़कों की चौड़ाई केवल 3.0 मीटर और यह अत्यधिक क्षतिग्रस्त है। अतः जनहित व राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इन मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कराया जाना अति आवश्यक है।

निम्नलिखित मार्गों के चौड़ीकरण की मांग की गई है:

(1) मदरी-महदेइया-भगवानपुर-चकदह-शाहपुर व इंडो-नेपाल बॉर्डर। मार्ग की लंबाई 24 किलोमीटर।

(2) सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर मार्ग से सोनौली एसएसबी कैम्प होते हुए श्यामकाट-जारा-त्रिलोकपुर-पोखरभिन्डा व इंडो-नोपाल बॉर्डर। मार्ग की लंबाई 10 किलोमीटर।

(3) सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर मार्ग से लक्ष्मीपुर-जगरनाथपुर-चंडीथान व इंडो-नेपाल बॉर्डर। मार्ग की लंबाई 15 किलोमीटर।

(4) एस० एस० जी० से फरेन्दी तिवारी-नौतनवां-डंडा नहर-पड़रहवा व इंडो-नेपाल बॉर्डर। मार्ग की लंबाई 21 किलोमीटर।

(5) सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर मार्ग से सम्पतिहा-अड्डा बाजार-रामनगर व इंडो-नेपाल बॉर्डर। मार्ग की लंबाई 15 किलोमीटर।

Nautanwa vidhansabha news today

यह भी पढ़ें:-

● तेज रफ्तार कार ने हाइवे पर भैंस चराने गए अधेड़ को मारी ठोकर, अस्पताल ले जाते वक्त व्यक्ति ने तोड़ा दम, मौके से भाग रहे चालक के कार का नंबर टोलगेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

● शराब के दुकान में घुसते ही अनियंत्रित ट्रक ने स्विफ्ट को मारी टक्कर, 20 मीटर दूर तक घिसटने के बाद कार के उड़े परखच्चे, चालक ट्रक लेकर फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here