illegal ultrasound news maharajganj: जनपद में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले हो जाए सावधान, कभी भी गिर सकती है गाज

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

कल दिनाँक 20/07/2021 दिन मंगलवार को महराजगंज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में पी० सी० पी० एन० डी० टी० कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रोक लगाना है।

बैठक में जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कहा कि, किसी भी कीमत पर जनपद में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध रूप से चल रहे करीब 45 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इन सभी अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों के ऊपर कभी भी कार्रवाई हो सकती है।

illegal ultrasound news maharajganj

वहीं एक अलग बैठक में आज ही जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में बकरीद और सावन मास के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि, बकरीद त्याग और बलिदान का त्यौहार है। हम इसे उसी भावना से मनायें। इस त्योहार में कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। ताकि स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।

साथ ही परतावल में हुए एक अन्य कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज गौरव सिंह सोगरवाल और प्राक्लन समिति के अध्यक्ष द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वैक्सीनेशन व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जानकारी भी दी गई।

illegal ultrasound news maharajganj

यह भी पढ़ें:-

● कलयुगी जीजा ने अपने ही साले पर लगाया बच्चों के किडनैप का आरोप, पुलिस में मचा हड़कंप

● नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण, वित्त राज्यमंत्री ने भेजा पत्र, देखें पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here