kakori scandal news maharajganj

chauthastambhup.com । महराजगंज । 

आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लखनऊ काकोरी रेल कांड के 96वीं वर्षगांठ को आज ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में पूरे देश में मनाया गया। आज ही के दिन 9 अगस्त 1925 को आजादी के दीवानों ने काकोरी कांड को अंजाम दिया था। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में भी काकोरी कांड में अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर सपूतों को याद किया गया।

यह भी पढ़ें:-

● फरेंदा पुलिस के प्रयास से चार जोड़े आपसी सहमति से साथ में रहने को हुए राजी, पुलिस ने सर्किल के टॉप टेन अपराधियों के घर पहुंच किया भौतिक सत्यापन

● 15 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगी यह सुविधा, जानें क्या है सिटिजन चार्टर..?

आज सोमवार को नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा नगर के शहीद स्मारक पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवा रामसजीवन मौर्य, शहीद पूरन बहादुर थापा के भाई अशोक थापा व अन्य अतिथियों द्वारा अमर ज्योति जलाने के साथ हुआ। उसके बाद कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के अंत में देश के लिए अपना योगदान देने वाले सेनानियों व शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि, काकोरी कांड के लिए जिन 10 क्रांतिकारियों को याद किया जाता है। उनमें से कुछ को इस कांड के बाद फांसी पर लटका दिया गया था। लेकिन अंग्रेज तब भी हिंदुस्तानी क्रांतिकारियों के दिलों से आजादी की ज्वाला नहीं बुझा पाए। एसडीएम ने अपने सबोधन में कहा कि “काकोरी की घटना ने आजादी के दीवानों में जोश व क्रांतिकारी जज्बा पैदा करने का कार्य किया था। क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि, काकोरी की घटना ने अंग्रेजों को काफी परेशान किया। साथ ही इस घटना ने यह साबित कर दिया कि क्रांतिकारी अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए हर तरीके अपना सकते हैं। अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने कहा कि, आज के युवाओं को देश की आजादी के दीवानों से सीख लेने की जरूरत है।

kakori scandal news maharajganj

इस अवसर पर तहसीलदार नौतनवां रामानन्द त्रिपाठी, थानाध्यक्ष नौतनवां राजेश पाण्डेय, पूर्व सेनानी हरि बहादुर गुरुंग, तूल बहादुर थापा, मनोज थापा, चौकी प्रभारी छपवा गौरव यादव, कांस्टेबल इमरान अहमद, शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़, रईस कुरैशी, खुर्शेद आलम, लेखपाल कृष्ण मोहन, एनसीसी कैडेट्स सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश व्वायड ने किया।

वहीं फरेंदा में भी अमृत महोत्सव के अवसर पर एसडीएम फरेंदा, क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे व प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पंकज त्रिपाठी के शहीद स्थल ग्राम हरपुर पहुंचकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिवार के साथ संपूर्ण प्रशासन की तरफ से उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। दूसरी तरफ निचलौल ब्लॉक सभागार में भी आजादी के अमृत महोत्सव पर एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को याद किया गया।

kakori scandal news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here