Police counseling center news

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

जिले में पारिवारिक विवादों को दूर करने में सर्किल स्तर पर गठित पुलिस परामर्श केंद्र अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस परामर्श केंद्र द्वारा अब तक गृह कलह में अलग हुए कई पति-पत्नी का काउंसलिंग उन्हें फिर से एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार किया जा चुका है। इस मुहिम में फरेंदा पुलिस द्वारा भी लगातार सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। कल दिनाँक 08/08/2021 दिन रविवार को फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में पुलिस परामर्श केंद्र ने चार जोड़ों को आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी किया है।

यह भी पढ़ें:-

● फरेंदा क्षेत्राधिकारी ने बीट अधिकारियों संग की बैठक

● लूट की घटनाओं को रोकने के लिए फरेंदा-सिद्धार्थनगर हाइवे पर होगा पुलिस बूथ का निर्माण, देखें वारदातों की पूरी लिस्ट

फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि, कल रविवार को सर्किल स्तर पर गठित पुलिस परामर्श केंद्र के अथक प्रयास से एक दर्जन विवादों में से चार विवाद आपसी सहमति एवं पति-पत्नी की काउंसलिंग के द्वारा हल किए गए हैं। थाना परिसर से पति पत्नी एक दूसरे को माला पहनाते हुए खुशी-खुशी रवाना हुए। पुलिसकर्मियों ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Police counseling center news

सीओ ने बताया कि, दिनांक 20/05/2021 को फरेंदा में पुलिस परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया था। यहां प्रत्येक रविवार को पारिवारिक मतभेद जैसे मामलों को सुलझाया जाता है। अभी तक दो दर्जन से अधिक पारिवारिक मामलों का आपसी सुलह व समझौते से निपटारा कराया जा चुका है। फरेंदा में पुलिस परामर्श केंद्र खुल जानें से पारिवारिक मतभेदों से पीड़ित लोगों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ता है। साथ ही उनके यात्रा करने का खर्चा और समय की भी बचत हो रही है।

वहीं एक अन्य मामले में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र के निर्देश पर फरेंदा क्षेत्राधिकारी द्वारा अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। सुनील दत्त दुबे ने बताया कि, पुलिस ने जनपद एवं सर्किल स्तर के टॉप टेन अपराधियों व पुरस्कार घोषित पंजीकरण गैंग के सदस्यों के घरों पर जाकर उनका भौतिक सत्यापन किया है। साथ ही उनके परिजनों से वार्ता कर उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई है।

Police counseling center news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here