Common Facility Center Maharajganj

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

“एक जनपद, एक उत्पाद योजना” के तहत जिले में लकड़ी के फर्नीचर उद्योग के लिए कामन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना के संदर्भ में आज महराजगंज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में डीएलसी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बैकुंठपुर में सीएफसी (कामन फैसिलिटी सेंटर) स्थापना के लिए प्रस्तुत डीपीआर को स्वीकृति किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी छात्रा को पिता और भाई ने कुल्हाड़ी व चाकू से काट डाला

बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि सीएफसी (कामन फैसिलिटी सेंटर) से स्थानीय कारीगरों को सस्ते दर पर आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसके अलावा जिले के दूसरे उद्यमियों को भी कामन फैसिलिटी सेंटर स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

क्या है “एक जनपद, एक उत्पाद योजना”: इसके अंतर्गत जनपद के फर्नीचर व्यवसायियों, कारीगरों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कामन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जाएगी। सीएफसी के बन जाने से एक तरफ फर्नीचर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी तरफ कारीगरों को आधुनिक तकनीकी की जानकारी जनपद में ही उपलब्ध हो सकेगी।

Common Facility Center Maharajganj

साथ ही कामन फैसिलिटी सेंटर के तहत स्थानीय कारीगरों व व्यवसायियों को मेटेरियल बैंक, लकड़ी सिजनिग प्लांट, लकड़ी ट्रीटमेंट प्लांट एवं कामन प्रोडक्शन सेंटर जैसी सुविधाएं अत्यंत कम लागत पर जनपद में ही मिल सकेंगी। जिससे लकड़ी के कारीगर विश्वस्तरीय उत्पादों को स्थानीय स्तर पर तैयार करने में सक्षम होंगे।

Common Facility Center Maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here