Ambedkar Jayanti news maharajganj

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज महराजगंज जनपद में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता सहित जनपद के सभी पुलिस थानों में अफसरों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

यह भी पढ़ें: “एक जनपद, एक उत्पाद योजना” के डीपीआर को महराजगंज डीएम ने दी स्वीकृति, जानें जिले में कहां बनेगा पहला कामन फैसिलिटी सेंटर

कलेक्ट्रेट में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। संविधान समिति का अध्यक्ष रहते हुए बाबा साहब ने संविधान बनाते समय समाज के हर वर्ग एवं हर तबके का ध्यान रखा था। भारतीय संविधान में देश के नगारिक को समान अधिकार मिल सके, इसके लिए कई देशों के संविधान को भी भारत के संविधान में जोड़ा गया। जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों एवं भाषाओं सहित अनेक विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है।

Ambedkar Jayanti news maharajganj

वहीं इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एसपी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संवैधानिक दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में शामिल एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने कहा हमें अपने दायित्व का बोध और उनका सम्यक निर्वहन निष्ठा के साथ करना होगा। हम सभी को मिलकर बाबा साहब के सपने ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ को साकार करने के प्रति काम करना चाहिए। जिससे हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।

इस दौरान जनपद के सभी पुलिस थानों पर जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर एससी-एसटी समुदाय के लोगों पर होने वाले अपराधों के संबंध में 5 वर्ष पूर्व के मुकदमों में विवेचना का फीडबैक लिया गया। साथ ही मुकदमों के निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Ambedkar Jayanti news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here