chauthastambhup.com । नौतनवां ।

एक तरफ भारतीय नागरिकों को कोरोना वैक्सिनेशन के लिए अनेक दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोगों तक अभी भी वैक्सीन की पहली डोज नहीं पहुंच पाई है। ऐसे भी लोग हैं जिनका स्लॉट बुक होने के बाद भी टीकाकरण की डेट नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवां से बीते मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

देखें घटनाक्रम का पूरा वीडियो…

यहां एक आशा कार्यकत्री पर नेपाली नागरिकों को फर्जी तरीके से वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा है। जिसको लेकर बीते मंगलवार को अस्पताल में लोगों द्वारा काफी देर तक हंगामा किया गया। विवाद बढ़ता देख आशा कार्यकत्री और नेपाली नागरिक मौके से फरार हो गए। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रतनपुर प्रभारी ने जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

बता दें कि दोपहर करीब 1 बजे एक आशा कार्यकत्री कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिना वैक्सिनेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी किये दो नेपाली नागरिकों को लेकर सीधे टीकाकरण कक्ष में प्रवेश कर गई। वैक्सीन लगने ही वाला था कि वहां पर मौजूद कुछ पत्रकारों ने इस वाकये को अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। वीडियो बनता देख नेपाली नागरिक, चिकित्सक और आशा कार्यकत्री हड़बड़ा गए। आशा कार्यकत्री दोनों नेपाली नागरिकों को साथ लेकर वैक्सिनेशन कक्ष से बाहर भागने लगी।

जब हॉस्पिटल में उपस्थित लोग नेपाली नागरिकों से पूछताछ करने लगे तो उसने बताया कि, न तो उसके पास भारतीय आधार कार्ड है और न ही उसका वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है। उसने कहा कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले एक कर्मचारी के कहने पर वे लोग यहां वैक्सिनेशन कराने पहुंचे थे। मामला फंसता देख अस्पताल में तैनात संजय जायसवाल नामक एक फर्मासिस्ट अपना आपा खो बैठा और वहां खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों से उलझ गया।

लगभग दो घंटों तक अस्पताल परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार गौतम ने बताया कि, नेपाली नागरिकों को फर्जी तरीके से कोरोना का टीका लगाने का मामला प्रकाश में आया है। उच्चस्तरीय जांच के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here