स्वास्थ्य डेस्क।।

नई दिल्ली: भारत में रविवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमण की संख्या 35 लाख के पार चली गई है। अब तक कोरोना से 27,13,933 लोग ठीक हो चुके हैं। जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर रविवार को 76.61प्रतिशत तक पहुँच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 35,42,733 हो गए हैं। वहीं एक दिन में 948 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 63,498 हो गई है। देश में संक्रमण से मरने वालों की दर घटकर 1.79 प्रतिशत रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक देश में अभी 7,65,302 कोरोना पीड़ितों का इलाज चल रहा है। जो कुल संक्रमण का लगभग 21.60 प्रतिशत है।

देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के पार चली गई थी। वहीं 23 अगस्त को यह आंकड़ा बढ़कर 30 लाख हो गया था। यानी देश में 16 दिनों में ही 10 लाख कोरोना केस मिले। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में 29 अगस्त तक 4,14,61,636 सैम्पल्स की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से मरने वालों में 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here