chauthastambhup.com । नौतनवां ।

घर में बड़ी लड़की की शादी थी। पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। किसे पता था की डोली उठने से पहले ही दुल्हन के सिर से पिता का साया उठ जाएगा। यह घटना महराजगंज जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मुड़िला का है। जहां बड़ी लड़की की शादी के दिन ही पिता की करंट लगने से मौत हो गई।

दरअसल ग्रामसभा मुड़िला निवासी दिनेश (35 वर्ष) पुत्र श्यामकरन चौहान की बड़ी लड़की सभ्या चौहान की शादी बीते बुधवार को थी। बारात ग्राम नटवाताल, टोला धरमपुर, जिला सिद्धार्थनगर से चलकर दिनेश के घर मुड़िला, थाना नौतनवां, जिला महराजगंज पहुंची थी।

तय समयानुसार सब कुछ सही चल रहा था। शादी वाली रात लगभग 1:30 बजे दुल्हन के पिता किसी काम वश घर से बाहर निकले थे। कुछ समय बाद जब वे नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया। घरवालों को दिनेश की लाश घर से करीब 20 मीटर दूर दक्षिण दिशा में बिजली के लटकते तार के पास अचेत अवस्था में मिली।

घरवाले आनन-फानन में दिनेश को इलाज के लिए नौतनवां लेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। दिनेश की मौत से पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। साथ ही अचानक सिर से पिता का साया उठ जाने से दुल्हन सभ्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस विषम परिस्थितियों में भी मृतक के घरवालों ने किसी तरह से बारात को विदा किया।

मृतक के पिता श्यामकरन की तहरीर पर पहुंची नौतनवां पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। नौतनवां एसएचओ राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, घटना संज्ञान में है। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि, दिनेश दिहाड़ी मजदूर थे। वह ईट-भट्ठे पर काम कर किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी मीरा, पुत्री सभ्या, पुत्री संध्या, पुत्र विशाल और पुत्र वीरू को छोड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here