chauthastambhup.com । महराजगंज ।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के इनामी बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए यूपी पुलिस विदेशों तक अपनी पहुंच बनाने में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अब उत्तर प्रदेश के इनामी अपराधियों की फ़ोटो पड़ोसी देश नेपाल के पुलिस थानों में भी चस्पा की जाएगी।

गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि, हमारी तैयारी है कि नेपाल पुलिस को गोरखपुर जोन के इनामी बदमाशों की फ़ोटो और उनका विवरण दिया जाए। जिससे नेपाल में भी इन बदमाशों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और नेपाली पुलिस भी इन बदमाशों पर नजर रख सकेगी।

बता दें कि एक छानबीन में पता चला है कि गोरखपुर जोन के बारह 50 हजार के इनामी बदमाशों में 4 नेपाल में छिपे हुए हैं। ये सभी भारतीय क्षेत्र के कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। इसी को देखते हुए अखिल कुमार ने कहा कि, पड़ोसी देश होने की वजह से नेपाल के पुलिस अधिकारियों को यह बताना जरूरी है कि कहीं जोन से भागे हुए अपराधी नेपाल में किसी घटना को अंजाम तो नहीं न दे रहे हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों की सीमाएं नेपाल से लगती हैं। खुली सीमा का फायदा उठाते हुए बदमाश यूपी में अपराध कर पुलिस से बचने के लिए नेपाल भाग जाते हैं। इस कारण से उत्तर प्रदेश सीमा से सटे नेपाल के 16 पुलिस थानों पर इन विशेष जानकारियों को साझा किया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नेपाल पुलिस के साथ हर तीन महीने में एक बैठक भी की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here