chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज दिनाँक 22/04/2021 दिन गुरुवार को नौतनवां पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पहले से ही वांछित एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि युवक पर पहले से सोनौली थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज था।

नौतनवां थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, “छपवां चौकी के पास बुधवार को रूटीन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान बजाज सिटी-100 बाइक पर सवार एक संदिग्ध को रोका गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि मोटसाइकिल चोरी की है। बाइक का असली नंबर UP 56 X 7237 है। जिसे युवक ने परिवर्तित कर UP-42-AB-7237 कर दिया है।”

पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए अभियुक्त का नाम जितेंद्र केवट पुत्र राधेश्याम केवट है। जो उनवच, रामग्राम नगर पालिका, वार्ड नम्बर-8, जिला नवलपरासी, नेपाल का रहने वाला है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मु०अ०स० 0097/2021, धारा 41, 411, 419, 420 भा०द०वि० के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक यशवंत किणेंंद्र चौधरी, हे० का० शिवप्रकाश शुक्ला, का० अज्ञाराम यादव, का० अमित कुमार सिंह, का० दिनेश कुमार सिंह, का० योगेश्वर पाण्डेय, का० जितेंद्र सिंह यादव शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here