chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 01/06/2021 दिन मंगलवार को नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार के द्वारा तहसील क्षेत्र से बहने वाले महाव नाले का निरीक्षण किया गया। साथ ही कमजोर हो चुके बांधों के मरम्मत का भी निर्देश दिया है।

बता दें कि जिले में लगातार हो रहे बारिश के कारण नौतनवां तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली अधिकतर नदियां उफान पर हैं। इस कारण से नदी किनारे बसे गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल नौतनवां तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली अधिकतर नदियां नेपाल के हिमालय से होकर निकलती हैं। इस वजह से थोड़े बारिश में ही ये नदियां उफान पर आ जाती हैं।

इसी के मद्देनजर आज नौतनवां एसडीएम द्वारा पहाड़ी नदी महाव नाले का निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि कमजोर हो चुके बांधों की मरम्मत करना अति आवश्यक है। इसके लिए संबधित व्यक्ति को मनरेगा के तहत कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ग्राम प्रधान अमहवा ने काम शुरू भी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here