Farenda news today up: कलयुगी जीजा ने अपने ही साले पर लगाया बच्चों के किडनैप का आरोप, पुलिस में मचा हड़कंप

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

आज दिनाँक 17/07/2021 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता द्वारा अपने बच्चों के अपहरण की सूचना आपातकालीन नंबर 112 पर देने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस के जाँच पड़ताल में बच्चों के अपहरण की सूचना फर्जी निकली। हालांकि पुलिस ने तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है।

फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि, फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक जगह से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर तीन बच्चों के लोटन तिराहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज से अपहरण की सूचना पुलिस विभाग को दी। सूचना पर तुरंत हरकत में आये क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने तहसील क्षेत्र के सभी मार्गों की नाकेबंदी कर दी। बाद में फरेंदा पुलिस ने एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल से तीनों बच्चों को भैया फरेंदा के पास से बरामद कर लिया।

Maharajganj news today up

फर्जी अपहरण के आरोप पर बच्चों के मामा विक्रम पासवान पुत्र रामकरण ने बताया कि, तहसील क्षेत्र के रहने वाले पंकज पासवान से उनकी बहन मनोरमा देवी की शादी हुई थी। बहन मनोरमा देवी के साथ पंकज पासवान द्वारा अक्सर झगड़ा और मारपीट की जाती थी। पति के मारपीट से नाराज मनोरमा तीनों बच्चों को ससुराल में छोड़कर कुछ दिन पहले ही मायके चली आई थी।

मनोरमा द्वारा अपना घर छोड़कर मायके चले आने से तीनों बच्चे ससुराल में अकेले पड़ गए थे। मनोरमा के कहने पर ही मैं तीनों बच्चों को मोटरसाइकिल से लेकर अपने घर आ रहा था। बस इसी बात से नाराज होकर मेरे जीजा पंकज पासवान ने फर्जी अपहरण की सूचना आपातकालीन नंबर 112 के जरिए पुलिस को दे दी। हालांकि फरेंदा पुलिस ने तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर उनकी मां मनोरमा देवी के हवाले कर दिया है।

Farenda news today up

यह भी पढ़ें:-

मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनें कुर्मी नेता पंकज चौधरी का क्या है राजनीतिक इतिहास? गोरखपुर के उद्योगपति घराने से संबंध रखने वाले पंकज ने कब-कब चखा है हार का स्वाद? क्यों हर बार महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर रहता है चौधरी परिवार का कब्जा?

15000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 12 बोर का कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here