cyber crime news gorakhpur

chauthastambhup.com । गोरखपुर ।

गोरखपुर पुलिस ने क्राइम ब्रांच, स्‍वाट टीम और सर्विलांस सेल की मदद से कल दिनाँक 23/07/2021 दिन शुक्रवार को एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शहर से 11 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी लोग नेपाल, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों में डेटा बेचकर अनजान लोगों से साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। हिरासत में लिए गए लोग आधार कार्ड और फर्जी फ्रिंगर प्रिंट का क्‍लोन बनाकर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने का काम भी करते हैं। इन अपराधियों में महराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे में रहने वाले दो शातिर बदमाश भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-

● फर्जी बैंक अधिकारी बन बुजुर्ग से की थी लूट, पुलिस ने रोका तो कर दिया फायरिंग, अब खा रहे जेल की हवा

● महराजगंज में बलात्कार की सजा सिर्फ 5 चप्पल और 50 हजार रुपये, पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाते हुए पीड़िता के घरवालों से कहा: कीमत लो और मामले को रफा-दफा करो

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने प्रेस वार्ता में बताया कि, कल शुक्रवार को शहर से 11 शातिर साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। ये अभियुक्त ग्राहक सेवा केन्‍द्र के नाम पर पहले आईडी पंजीकरण कराते हैं और बाद में लोगों से साइबर ठगी करते रहे हैं। यह लोग इतने शातिर हैं कि फिंगर प्रिंट से, रजिस्ट्री पेपर से और फ़ोटो कॉपी की दुकान से क्लोन बनाकर आधार कार्ड नंबर की सहायता से बैंकों में फर्जी नाम से अकाउंट खोलकर उसमें रुपये भेज लेते हैं। एसएसपी ने कहा कि, जांच के बाद साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों का पैसा उनके खाते में रिफंड किया जाएगा।

cyber crime news gorakhpur

पुलिस ने साइबर ठगों के पास से 9 लाख 10 हजार रुपए, 53 मोबाइल फोन, 34 मोबाइल सिम, डोंगल, 26 एटीएम कार्ड, 53 पासबुक, 48 चेकबुक, 8 चेक, दो करोड़ 60 लाख रुपए का ड्राफ्ट, 10 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट, 213 फिंगर प्रिंट क्‍लोन, 4 फिंगर स्‍कैनर, 4 पेन ड्राइव, दो रजिस्‍टर, दो डायरी, एक लैपटाप, 4 बोतल मॉनीटर और पॉलीमर लिक्विड, फ्रिंगर प्रिंट उठाने वाला दो ग्‍लास, दो अल्‍ट्रा वायलेट राड, 6 सीट, सेल्‍फ इंक मशीन, दिल्‍ली नंबर की एक होंडा सिटी कार, एक पल्‍सर बाइक, 5 आधार कार्ड व तीन पैन कार्ड बरामद किया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम व पता:

दीपेंद्र थापा स्थायी पता पोखरा नेपाल व अस्थायी पता नौतनवां, सागर जायसवाल स्थायी पता नौतनवां व अस्थायी पता नई दिल्‍ली का मार्डन टाउन, राहुल राना स्थायी पता वार्ड नं०-13 नौतनवां जनपद महराजगंज व अस्थायी पता मलिकपुर मार्डन टाउन नई दिल्‍ली, राघवेन्‍द्र मिश्रा निवासी दाउदपुर, सोनू कुमार पासवान निवासी मोहरीपुर चिलुआताल, मुकेश कुमार निवासी अचियापार सहजनवां, विकास निवासी सहजनवां, सैयद जावेद अली निवासी जाफरा बाजार थाना तिवारीपुर, शशांक पाण्‍डेय निवासी बुढनपुरा बड़हलगंज, अमित कन्‍नौजिया निवासी तिवारीपुर और आशीष पाठक निवासी देवापार गांव उरुवां बाजार गोरखपुर है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ कैण्‍ट थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 474, 120बी, 411 और 66, 66C, 66D IT ACT के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया है।

cyber crime news gorakhpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here