chauthastambhup.com । महराजगंज ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे हैं। वे रविवार और सोमवार तक यहां रुककर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। आज उनके द्वारा तीन जिलों महराजगंज, गोरखपुर और देवरिया में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकास के लिए 145.16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

महराजगंज में इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण:

● चौधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह सिंचाई कॉलोनी परिसर की मरम्मत का कार्य।
कीमत- 38.50 लाख रुपये।

● रोहिन नदी के बाएं किनारे पर बने डोमरा-जर्दा रिंग बांध की सुरक्षा के लिए 12.750 से 12.850 के किलोमीटर का कार्य।
कीमत- 187.16 लाख रुपये।

● रोहिन नदी के दाएं किनारे पर बने भगवानपुर बांध की सुरक्षा सुरक्षा के लिए 1.600 से 1.720 एवं 2.300 से 2.420 किलोमीटर के बीच 6 स्टड निर्माण का कार्य।
कीमत- 616.27 लाख रुपये।

● रोहिन नदी के बाएं किनारे पर बने डोमरा-जर्दा रिंग बांध की सुरक्षा के लिए 0.460 से 0.760 किलोमीटर का कार्य।
कीमत- 440.03 लाख रुपये।

देवरिया में इस परियोजना का होगा लोकार्पण:

● गुर्रा नदी के बाएं किनारे पर बने पांडेय माझा-जोगिया बांध के 3.930 से 4.350 किलोमीटर एवं 5.900 से 6.000 किलोमीटर के बीच ग्राम माझा-भीमसेन के पास तटबंध की बाढ़ से सुरक्षा के लिए कार्य।
कीमत- 1195.64 लाख रुपये।

गोरखपुर में इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण:

● राप्ती के बांए किनारे पर बने ग्राम समूह खड़ेसरी, बुढ़नपुरा, तप्सी कुटी, ग्राम गोपलामार, डेरवा, झाझशिव एवं डुमरी को कटान से बचाने का कार्य।
कीमत- 5.11 करोड़ रुपये।

● घाघरा नदी के बाएं किनारे पर बने शाहपुर-खड़गपुर सोपाई बांध पर 12.225 से 12.725 किलोमीटर तक नदी रिवेटमेंट एवं स्लोप पिचिंग का कार्य।
कीमत- 102.48 करोड़ रुपये।

● राप्ती नदी के बाएं किनारे पर बढ़याकोठा बांध के 12.720 से 12.880 किलोमीटर के बीच कटान रोकने का कार्य।
कीमत- 4.61 करोड़ रुपये।

● राप्ती नदी के बाएं किनारे पर स्थित मलौनी बांध के 330.300 किलोमीटर पर तरकुलानी रेगुलेटर के पास बाढ़ के पानी को निकालने के लिए पंपिंग स्टेशन के निर्माण का कार्य।
कीमत- 84.86 करोड़ रुपये।

● घाघरा नदी के बाएं किनारे पर बने शाहपुर-खड़गपुर सोपाई बांध के सुरक्षा की दृष्टि से 11.425 से 12.175 किलोमीटर तक नदी रिवेटमेंट एवं स्लोप पिचिंग का कार्य।
कीमत- 15.55 करोड़ रुपये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here