block chief election news

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

कल दिनाँक 10/07/2021 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के 476 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पदों पर मतदान किया गया। जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बता दें कि, प्रदेश के 825 विकासखंडों में से 349 पदों पर पहले ही ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने जा चुके हैं। वोटिंग के दौरान प्रदेश के कई जिलों से छिटपुट हंगामे और झड़प की खबरें भी आई हैं। लेकिन इन सब के बीच प्रशासन द्वारा क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सकुशल संपन्न करा लिया गया।

इस ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद की बात करें तो यहां पर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद की कुल 12 सीटें हैं। जिनमें से 5 सीटों पर पहले ही निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जा चुके हैं। वहीं बाकी बची 7 सीटों पर कल रविवार को चुनाव कराए गए। जिसमें 5 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तरह ही समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में भी निराशा ही हाथ लगी है।

वीडियो भी देखें…

बात करें नौतनवां ब्लॉक की तो यहां पर हुए मतदान में भाजपा और सपा समर्थित प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बीच बीच में दोनों भाजपा और सपा समर्थक आमने-सामने भी हुए। नौतनवां विकासखंड में कुल 116 मत थे। जिनमें से 115 मतों की वोटिंग हुई और 5 मत इनवैलिड (खराब) हो गए। यहां बीजेपी समर्थित उम्मीदवार राकेश मद्धेशिया ने सपा समर्थित प्रत्याशी राधा रमण चौधरी को सिर्फ 2 मतों के अंतर से मात दी है।

block chief election

मतदान कराए गए 7 ब्लाकों के विजयी उम्मीदवारों की सूची:

● नौतनवां ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राकेश मद्धेशिया विजयी।

● लक्ष्मीपुर ब्लॉक से निर्दल प्रत्याशी अंजलि पांडेय विजयी।

● निचलौल ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रमाशंकर गौतम विजयी।

● बृजमनगंज ब्लॉक से निर्दल प्रत्याशी उदयराज यादव विजयी।

● घुघली ब्लाक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता देवी विजयी।

● धानी ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मिथिलेश विजयी।

● मिठौरा ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला देवी विजयी।

block chief election news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here