chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 25/06/2021 दिन बुधवार को नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित चंडीथान गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें टेम्पो और बाइक पर सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया है।

चौथा स्तम्भ यूपी संवाददाता ने बताया कि, एक टेम्पू पर सवार छह लोग नौतनवां से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। टेम्पू जैसे ही सम्पतिहा चौकी के अंतर्गत आने वाले चंडीथान चौराहे के आगे पहुंची कि, गोरखपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। साथ ही टेम्पो और बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने रॉन्ग साइड में आकर टेम्पो को टक्कर मारी है।

देखें घटनाक्रम का पूरा वीडियो…

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सम्पतिहा चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव ने बताया कि, घायलों में दिलीप त्रिपाठी पुत्र योगेंद्र त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष निवासी घुरापाली थाना मेहदावल जिला खलीलाबाद, पूजा पत्नी दिलीप त्रिपाठी उम्र 30 वर्ष निवासी फरेंदी तिवारी थाना सोनौली, जिला महराजगंज, महिला का 2 वर्ष का लड़का एवं मोटरसाइकिल सवार विजय पुत्र राजू उम्र 17 वर्ष और आकाश पुत्र महेंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी बाबू पैसिया थाना नौतनवां जिला महराजगंज शामिल हैं।

चौकी इंचार्ज ने कहा कि, गंभीर रूप से घायल सभी पांच लोगों को इलाज के लिए दो एम्बुलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेज दिया गया है। साथ ही सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here