chauthastambhup.com । उत्तर प्रदेश ।

महंगी कार का शौक रखने वालों के लिए लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी रोल्स रॉयस ने एक ऐसी कार लांच की है। जिसका दाम सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं हाल ही में रोल्स रॉयस द्वारा प्रदर्शित किए गए विश्व की सबसे महंगी कार बोट टेल के बारे में, जिसका मूल्य 20 मिलियन पाउंड्स यानि लगभग 200 करोड़ रुपए रखा गया है।

कंपनी के कहा कि रोल्स रॉयस बोट टेल चार सीटों वाली लग्जरी कार है। जिसे 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनाया गया है। यह 19 फिट लंबी है। बोट टेल पहली लग्जरी है, जिसे रोल्स रॉयस ने अपनी नई कोचबिल्ड प्रोग्राम के तहत बनाया है। बोट टेल कार रोल्स रॉयस की ही स्वेपटेल कार से प्रेरित है। जो वर्ष 2017 में कंपनी की सबसे महंगी कारों (130 करोड़) में शुमार थी।

बता दें कि कंपनी ने स्वेपटेल कार का केवल एक ही मॉडल लांच किया था। जिसे एक रसूखदार यूरोपियन कारोबारी के ऑर्डर पर बनाया गया था। हालांकि खबरों के मुताबिक बोट टेल के तीन मॉडल लांच किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here