chauthastambhup.com । महराजगंज ।

खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त पैनल ने स्पोर्ट्स पुरस्कारों के लिए देश के अलग-अलग खेल बोर्डों से खिलाड़ियों के नामों को मांगना शुरू कर दिया है। इसी के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेटर मिताली राज और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नामों को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भेजने का निर्णय लिया है।

साथ खेल के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार अर्जुन अवार्ड के लिए क्रिकेट की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज लोकेश राहुल और अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भेजा जाएगा। बता दें कि पिछले साल अर्जुन पुरस्कार के लिए धवन के नाम की अनदेखी की गई थी। साथ ही अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

मिताली ने अपने 22 वर्ष के करियर में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 7 हजार से अधिक रन बनाया है। जोकि की दुनिया की महिला क्रिकेटरों में सर्वाधिक है। साथ ही अश्विन ने 79 टेस्ट मैच में भारत के लिए 413 विकेट चटकाया है। उन्होंने ने वनडे और टी20 के मैचों में भी क्रमशः 150 और 42 विकेट प्राप्त किया है।

शिखर धवन टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मैचों में क्रमशः 5977, 2315 एवं 1673 रनों के साथ अर्जुन पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here