chauthastambhup.com । फरेंदा ।

बीते शुक्रवार को जिले के फरेंदा तहसील के सोनबरसा गांव में एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने युवक को सीएचसी बनकटी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

जिसमें मृतक ने जहरीला पदार्थ खाने का कारण पुलिस प्रताड़ना और पत्नी से विवाद बताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि, सुनील पांडेय का आरोप था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध है। जिसे लेकर आए दिन पति-पत्नी में फोन पर कहासुनी होती थी। विवाद बढ़ने पर कुछ दिन पहले ही सुनील मुंबई से वापस घर आ गया। लेकिन उसके पहले ही पत्नी अपने मायके जा चुकी थी। पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर फरेंदा थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी थी। आरोप है कि पुलिस ने थाने में सुनील के साथ मारपीट की थी। जिससे क्षुब्ध होकर सुनील ने यह कदम उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here