world physiotherapy day news

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर नौतनवां स्थित एक फिजियोथेरेपी व ऑर्थो क्लिनिक की तरफ से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्दघाटन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने केक काटकर किया।

यह भी पढ़ें:-

● लक्ष्मीपुर में वैक्सिनेशन के दौरान कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने किया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

● अचानक गाय के आ जाने से सम्पतिहा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, करीब दस लाख के ऑटो पार्ट का नुकसान

निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का उद्दघाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि, फिजियोथेरेपी एक व्यायाम व्यवस्था है। इसकी सहायता से लोगों के मांसपेशियों में आये खिंचाव को दूर किया जाता है। वहीं क्लिनिक के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, ऑस्टियोआर्थराइटिस रोग, पीठ दर्द, कमर दर्द, इसपांडिलोसिस, मांसपेशियों में खिंचाव, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम, अस्थमा आदि का इलाज फिजियोथेरेपी के द्वारा किया जाता है।

world physiotherapy day news

इस अवसर पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ साधना त्रिपाठी, शाहनवाज खान, डॉक्टर जेपी चौधरी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय, मौलाना अबुल कलाम, अशोक कुमार, प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़, समीउल्लाह अन्सारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

world physiotherapy day news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here