who is pankaj chaudhary: मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनें कुर्मी नेता पंकज चौधरी का क्या है राजनीतिक इतिहास?

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

परिचय:

सांसद पंकज चौधरी का जन्म 20/11/1964 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति हरबंसराम भगवानदास घराने में हुआ था। इनकी माता का नाम उज्‍जवला चौधरी और पिता का नाम स्व० भगवती प्रसाद चौधरी है। इन्होंने दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। इनकी शादी 1990 को भाग्‍यश्री चौधरी से हुई है। जिनसे इन्हें एक पुत्र रोहन चौधरी और एक श्रुति चौधरी पुत्री हैं। पंकज चौधरी पेशे से हरबंसराम भगवानदास आयुर्वेदिक संस्थान प्राइवेट लिमिटेड में निर्देशक, व्यापारी और खेतिहर किसान हैं।

पंकज के पिता का ठंडा तेल का पुस्तैनी कारोबार था। जिसे पंकज आगे बढ़ा रहे हैं। मार्केट में राहत रूह नाम से बिकने वाला ठंडा तेल इन्हीं के कंपनी का है। जिसकी एक फैक्ट्री मध्यप्रदेश के भोपाल में भी है। इनका स्थायी निवास हरबंस गली, शेखपुर, गीताप्रेस, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में है। चुनावी आंकड़े 2019 के अनुसार इनके ऊपर 6 अपराधी मामले दर्ज हैं। इनकी आय 2,480,000 रुपये हैं। पंकज की कुल संपत्ति 372,000,000 रुपये है। जिसमें चल संपत्ति 28,000,000 रुपये और अचल संपत्ति 344,000,000 रुपये के रूप में शामिल है। जिसमें इनके ऊपर 4,480,000 रुपये की देनदारी भी बकाया है।

who is pankaj chaudhary

वर्तमान में पंकज चौधरी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 17वीं लोकसभा चुनाव 2019 में महराजगंज लोकसभा सीट से 6वीं बार सांसद चुने गए हैं। इन्होंने महराजगंज से लगातार तीन बार जीत की हैट्रिक भी लगाई है। पंकज चौधरी को दो लोकसभा चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ा है। पहली हार समाजवादी पार्टी के अखिलेश सिंह से मिली। वहीं दूसरी बार कांग्रेस के हर्षवर्धन सिंह ने शिकस्त दी थी।

who is pankaj chaudhary

राजनीतिक वर्चस्व:

पंकज चौधरी को पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार किया जाता है। साथ ही इनका नाम पूर्वांचल के सबसे बड़े कुर्मी नेताओं में शामिल हैं। इनके राजनीतिक वर्चस्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जब अक्टूबर 1989 में महराजगंज गोरखपुर से कट कर अलग जिला बना। तभी से महराजगंज के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर इन्हीं के परिवार का कब्जा रहा है।

महराजगंज में 1995 में पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी के बड़े भाई प्रदीप चौधरी चुने गए। इसके बाद लगातार दो बार इनकी माता उज्ज्वला चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं। जब 2010 में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण बदला तो सांसद की विश्वास पात्र धर्मा देवी विजयी हुईं।

वर्ष 2015 में महराजगंज जिले की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुई। तब पंकज ने अपने भतीजे राहुल चौधरी को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उतारा। लेकिन जीत नहीं मिली। चूंकि जिला पंचायत सदस्य में संख्या बल बीजेपी के पास था। इस लिए पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर जिला पंचायत सदस्य चुनकर आए पार्टी कार्यकर्ताओं में से प्रभुदयाल चौहान पर विश्वास कर उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावी मैदान में उतारा गया और जीत भी मिली।

who is pankaj chaudhary

लेकिन अपने कार्यकाल के कुछ दिन शेष रहने पर प्रभुदयाल चौहान बागी होकर सपा में शामिल हो गए। इस वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में सांसद के करीबी रविकांत पटेल ने जीत दर्ज कर एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर चौधरी परिवार का दबदबा कायम कर दिया है।

विदेशी यात्राएं:

कैमरून (अफ्रीका), मलेशिया, सिंगापुर, यूगांडा, संयुक्त अरब अमीरात (अबु धाबी और दुबई)।

राजनीतिक करियर:

● 1989-91 तक:- सदस्‍य: नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

● 1990-91 तक:- उप-महापौर, नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

● 1991 में सदस्‍य:- कार्यकारिणी समिति, भाजपा, उत्तर प्रदेश

● 1991 में:- 10वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (पहला कार्यकाल)

● 1991-96 तक:- सदस्‍य: सभा पटल पर रखे गये पत्रों संबंधी समिति व सदस्‍य: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्‍थायी समिति

● 1996 में:- 11वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)

● 1996-97 तक:- सदस्‍य: संचार संबंधी स्‍थायी समिति व सदस्‍य: लाभ के पदों संबंधी संयुक्‍त समिति

● 1998 में:- 12वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)

● 1998-99 तक:- सदस्‍य: रेल संबंधी समिति व सदस्‍य: याचिका समिति व सदस्‍य: परामर्शदात्री समिति, नागर विमानन मंत्रालय

● 2004 में:- 14वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (चौथा कार्यकाल) व सदस्‍य: विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी समिति व सदस्‍य: संसद सदस्‍य स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति व सदस्‍य: पर्यटन मंत्रालय, परामर्शदात्री समिति

● 2007 में:- सदस्‍य: संसद सदस्‍य स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति (एमपीलैडस)

● 2014 में:- 16वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (पांचवां कार्यकाल)

● 2014 से:- सदस्‍य: सार्वजनिक उद्यमों संबंधी समिति

● 2014 से:- सदस्‍य: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्‍थायी समिति व सदस्‍य: परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेय जल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय

● 2016 से:- सदस्य: रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति

● 2018 से:- सदस्य: रेल संबंधी स्थायी समिति

● 2019 से अब तक:- 17वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (छठवां कार्यकाल)

who is pankaj chaudhary: मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनें कुर्मी नेता पंकज चौधरी का क्या है राजनीतिक इतिहास?

यह भी पढ़ें:-

चुनाव आते ही अपने घरों से क्यों गायब हो जाते हैं जनता के चुने प्रतिनिधि, मिठौरा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भोजपुरी गानों पर थिरकने का वीडियो हुआ वायरल, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया के साथ किसी अज्ञात स्थान पर नजर आ रहे हैं बीडीसी

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ओवैसी को बताया राजनैतिक आतंकवादी, कहा: असदुद्दीन ओवैसी की नीयत समाज को भड़काकर उसे खंडित करने की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here