chauthastambhup.com । संतकबीरनगर ।

सच्चे आशिकों के लिए कोरोना हो या फिर लॉकडाउन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें बस एक चीज से मतलब है, वो है अपने प्रेमिका का प्यार भरा साथ। फिर चाहे घर वाले ही क्यों न खिलाफ हो जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से आया है। जहां प्रेमी के परिजनों को शादी से इनकार करना भारी पड़ गया। इस फैसले से भड़की प्रेमिका ने फोनकर पुलिस बुला लिया।

बता दें कि युवक-युवती की कुछ वर्षों पहले एक समारोह में मुलाकात हुई थी। जहां से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। काफी दिनों बाद दोनों ने अपने-अपने घरवालों से एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई। एक ही जाति के होने की वजह से दोनों के परिजन भी मान गए। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। इसी बीच कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लग गया।

फिर क्या था लड़के के घर वाले शादी में आनाकानी करने लगे। इसी बीच शादी रुकने से नाराज लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और लगभग दिनभर पंचायत चलती रही। दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने भी हुए।

वहीं प्रेमी-प्रेमिका शादी करने को लेकर अड़े रहे। प्रेमिका अपने सच्चे आशिक के घर जाने के लिए जिद भी करने लगी। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए प्रेमी के परिजनों को शादी कराने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम भी दे दिया। बाद में लड़के के घरवाले भी खुशी-खुशी दोनों की शादी करने के लिए तैयार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here