weekend lockdown news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर सप्ताह में 5 दिन शर्तों के साथ सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। साथ ही शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का आदेश दिया था। लेकिन इस दिन भी महराजगंज के दुकानदार कोरोना के वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जनपद के नौतनवां कस्बे से सामने आया है। 

यह भी पढ़ें:-

● भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ग्रामसभा लोधसी का पंचायत भवन, अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

● सम्पतिहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 180 शीशी अवैध नेपाली शराब व मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

जहां वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कल शनिवार को एक दुकान पर शटर को आधा डाउन कर लोगों शराब परोसा जा रहा था। इसी बीच लाकडाउन का अनुपालन कराने पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले नौतनवां एसडीएम राम सजीवन मौर्य अचानक उक्त दुकान पर जा पहुंचे। उपजिलाधिकारी की गाड़ी को देख दुकान पर शराब पी रहे लोग भागने लगे। साथ ही मौका पाकर दुकानदार भी फरार हो गया।

weekend lockdown news maharajganj

जब टीम द्वारा दुकान में छापेमारी की गई तो वहां से गत्तों में छिपाकर रखा गया 5 बोतल देशी, 52 बोतल अंग्रेजी, 68 बीयर केन व 36 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। जिसे मौके पर मौजूद आबकारी विभाग को सौंप दिया गया। एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया कि, नगर पालिका परिषद नौतनवां में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान घनश्याम नगर वार्ड के एक दुकान द्वारा आधा शटर खोलकर ग्राहकों को दुकान में इकट्ठा किया गया था। लेकिन मेरी गाड़ी देखते ही लोग भाग खड़े हुए।

जब दुकान की जांच की गई तो वहां से भारी मात्रा में कई प्रकार के शराब बरामद हुए। मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा दुकानदार के विरुद्ध 188 कोरोना एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी, नौतनवां एसएचओ राजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अरविंद यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

weekend lockdown news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here