chauthastambhup.com । फरेंदा ।

आज दिनाँक 15/06/2021 दिन मंगलवार को मोटरसाइकिल चोरी मामले में महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या-274 /21 धारा- 379, 411, 413, 414, 417, 420, 488, 489 भा०द०वी० के तहत सभी को जेल भेज दिया है।

बता दें कि सदर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा चिउरहा नहर पुलिया पर चेकिंग किया जा रहा था। तभी सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक गाड़ी को मोड़ कर भागने लगे। जिन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा घेरकर कर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद अभियुक्तों से नाम, पता, भागने का कारण और गाड़ी का कागज मांगा गया तो अभियुक्त गाड़ी का कागज नहीं दे पाए।

साथ ही बताया कि, यह गाड़ी पुरंदरपुर के मोहनापुर से चुराई है। जिसे लेकर हम अपने गिरोह के पास जा रहे हैं। बात पर विश्वास कर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष कुमार सिंह को फोन से घटना के बारे में अवगत कराया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स और स्वाट टीम के घटनास्थल पर पहुंच गए। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। जिसमें एक अभियुक्त रेकी करता है और गाड़ियों को अपने मखदूम ऑटो सर्विस सेंटर मे छिपाता है।

जहां पर हम लोग पहचान छिपाने के लिए गाड़ियों के नंबर को बदल देते हैं। गाड़ियों को बेचकर जो पैसे मिलते हैं, उसे आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने पहले भी महराजगंज से कुछ गाड़ियों को चुराकर नेपाल में बेचा है। हमारे पास से जो 15500 रुपये बरामद हुए हैं। वह उन्हीं गाड़ियों को बेचने से मिले पैसे हैं।

अभियुक्त निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी नगर उप निरीक्षक दिनेश कुमार व स्वाट टीम मखदूम ऑटो सर्विस सेंटर गोपलापुर थाना फरेंदा पहुंचे। जहां पर सर्विस सेंटर भवन को चेक किया गया तो वहां पर चोरी की 16 मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी पुलिस टीम को 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम अशरफ खाना उर्फ निरहुआ पुत्र असलम उम्र 14 वर्ष निवासी झुनुआ थाना फरेन्दा जिला महराजगंज, शोएब खान पुत्र सोहेल खान उम्र 25 वर्ष निवासी अखरा थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर हाल का पता झुनुआ थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज और नजरे आलम पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी सेखुई थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here