chauthastambhup.com । महराजगंज ।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पंचायत ने बलात्कार के आरोपी पर पचास हजार रुपये जुर्माना और पांच चप्पल मारकर मामले को रफा-दफा करने का तालिबानी फरमान सुनाया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस द्वारा 26/06/2021 को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की बजाय छेड़खानी में एफआईआर दर्ज किया गया। जिसे लेकर कोठीभार पुलिस सवालों के घेरे में है।

बता दें कि 23/06/2021 को कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थी। उसी दौरान एक व्यक्ति ने पीड़िता का मुंह दबाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और बाद में परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता के घरवालों का आरोप है कि, 24/06/2021 को गांव के कुछ बड़े लोगों द्वारा आरोपी को बचाने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई। साथ ही कहा गया कि अगर दुष्कर्म पीड़िता के परिजन इस पंचायत में शामिल नहीं हुए तो उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।

साथ ही पंचायत में पंचों ने बलात्कार के आरोपी पर पांच चप्पल और पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे दुष्कर्म के आरोप से बरी भी कर दिया। लेकिन 25/06/2021 को पीड़िता की मां नाबालिक को लेकर कोठीभार थाने पहुंच गई। जहां आरोप है कि पुलिस ने बिना तहरीर लिखे मां-बेटी को थाने से भगा दिया। अगले दिन 26/06/2021 को पुलिस ने लीपापोती करते हुए आरोपी के खिलाफ बलात्कार की बजाय सिर्फ छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया।

दुष्कर्म जैसे अति संवेदनशील मामले में खुद को घिरता देख कोठीभार पुलिस ने बताया कि, दुष्कर्म पीड़िता की तहरीर पर बलात्कार के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही महराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि, कोठीभार थाने से जानकारी ली जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here